मजेदार और फनी शायरियां, जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुकेगी! जिंदगी जीना आसान नहीं है, क्योंकि इसमें दुख, दर्द, संघर्ष, रोना और हंसना सब शामिल हैं। लेकिन अगर इन परेशानियों से भरी जिंदगी को मुस्कान के साथ जिया जाए, तो यह और भी खुशनुमा बन जाती है। Funny Shayari In Hindi
प्यार, दोस्ती और रिश्तों में अक्सर ऐसे अनुभव मिलते हैं, जिन्हें याद कर या तो खूब हंसी आती है या आंसू निकल जाते हैं। लेकिन चिंता करने की कोई जरूरत नहीं, क्योंकि आज हम आपके लिए लेकर आए हैं 100 से भी ज्यादा मजेदार और फनी शायरियां, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे!
Funny Shayari In Hindi
जली को आग कहते हैं,
बुझी को राख कहते हैं,
और जो मेरे दोस्तों के पास नही है
उसे दिमाग कहते हैं।Funny Shayari In Hindi
दिखता नही मेरा प्यार
दिल की कच्ची हो क्या,
हर बात पर Hmm बोलती हो,
छोटी बच्ची हो क्या?
Milk को कहते हैं दूध,
और Curd को कहते हैं दही,
कहीं आपके दिल में हम तो नही।
वो Hii भी बोलेगी,
वो Bye भी बोलेगी,
वो लड़की है जनाब ज्यादा
चिपकोगे तो Bhai भी बोलेगी।
इश्क़ की आग में जलकर ख़ाक ना हो जाओ,
इनबॉक्स में उतना ही घुसो की ब्लॉक ना हो जाओ।
उसने कहा मेरे इश्क़ में
तुम फना हो जाओ,
मैंने कहा मुझे नीद आ रही है
तुम दफा हो जाओ।
ना हम किसी के Baby
ना हम किसी की Jaan प्रिये
हम तो हैं बस अपनी मम्मी की
नालायक संतान प्रिये।
मेरी जान बात सुनो
नाराज़ हो क्या,
तुम जो इतने गौर से पढ़ रहे हो
मेरी जान हो क्या?
इश्क़ करो वफ़ा करो,
फिर भी वो भाव खाए,
तो उसे अपनी जिंदगी से दफा करो।।
इश्क़ करने से पहले उसका अंजाम देख लो,
फिर भी समझ में ना आए तो,
गजनी और तेरे नाम देख लो।
वो नशा, नशा ही क्या
जो आँखें बंद ना कर दे,
वो मोहब्बत मोहब्बत ही क्या
जो जिंदगी झंड ना कर दे।
मोहब्बत के हर रास्ते में,
दर्द ही दर्द मिलेगा,
मैं सोच रहा हूं उस रास्ते पर
मेडिकल खोल लूं, मस्त चलेगा!

नजर मिले तो उसे
इज़हार कहते हैं,
रात को नीद ना आए,
तो उसे प्यार कहते हैं,
और जो इन चक्करों में ना पड़े,
उसी को समझदार कहते हैं।
इश्क़ के नशे में,
बेकाबू ना बनना,
बाबा बन जाना पर
किसी का बाबू न बनना।
फूल है गुलाब का
नशा है शराब का
हमारा तो कट गया
अब कटेगा आपका।
चांद को मिल गई चांदनी
तो सितारों का क्या होगा,
मोहब्बत एक से कर ली तो,
बाकी हजारों का क्या होगा!
अर्ज किया है
ना इश्क करो झूठा
ना प्यार करो फर्जी,
ना इश्क करो झूठा
ना प्यार करो फर्जी,
आगे नही बताऊंगा
मेरी शायरी मेरी मर्जी!
Funny Shayari In Hindi For Friends
उस बेवफा की याद में
जाम हाथों में उठा लिया,
फिर लगाया ब्रेड पे
और मजे से खा लिया।
चम चम करती चांदनी,
टिम टिम करते तारे,
आज कल कोई मैसेज नही करता
अनपढ़ हो गए क्या सारे?
चलते चलते रास्ते बदल जाते हैं,
जब रास्ते में बैठे कुत्ते नजर आते हैं।
मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा है,
मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा है,
उसे जो मोहब्बत समझे,
वो सबसे बड़ा गधा है।
फूल है गुलाब का,
नशा है शराब का,
हमारा तो कट गया
अब कटेगा आपका।
जो मुश्किल से मिले वो है खुशी,
जो किसी किसी को मिले वो है प्यार,
जो सबको मिले वो है गम,
जो नसीब वालों को मिले वो हैं हम।
मांगी थी मैंने दुआ रब से,
देना कुछ ऐसा जो अलग हो सबसे,
रब ने मिला दिया हमको आपसे और कहा
बस यही कार्टून डिफरेंट है सबसे।
मोहब्बत कर ली तुमसे बहुत सोचने के बाद,
अब किसी को देखना नही तुम्हे देखने के बाद,
दुनिया छोड़ देंगे तुम्हे पाने के बाद,
खुदा माफ करे इतना झूठ बोलने के बाद।
गहरी आंखों के समंदर में उतर जाने दे,
प्यार का मुजरिम हूं मुझे डूब के मर जाने दे,
बिल कितने तेरे फोन के भरे हैं मैने,
सोचता हूं मांग लूं पैसे मगर जाने दे।
कतरा कतरा गुलाब होता है,
कतरा कतरा गुलाब होता है,,
अगर वो अपने हाथों से पिला दें तो
मिनरल वाटर भी शराब होता है।
आशिक़ पागल हो जाते हैं प्यार में,
बाकी कसर पूरी हो जाती है इंतजार में,
मगर ये दिलरुबा नही समझती,
वो तो गोलगप्पे और पपड़ी,
खाती फिरती है बाजार में।
अर्ज़ किया है…
ना इश्क़ करो झूठा,
ना प्यार करो फर्जी;
ना इश्क़ करो झूठा,
ना प्यार करो फर्जी;
आगे नही बताऊंगा,
मेरी शायरी मेरी मर्जी।
अपनी सूरत का कभी तो दीदार दे,
तड़प रहा हूं अब और ना इंतजार दे,
अपनी आवाज नही सुनानी तो मत सुना,
कम से कम एक मिस कॉल ही मार दे।
काश प्यार का इन्श्योरेंस करवाया जाता,
प्यार करने से पहले प्रीमियम भरवाया जाता,
प्यार में वफ़ा मिली तो ठीक वरना,
जो खर्चा होता उसका क्लेम दिलवाया जाता।
अर्ज किया है…
मेरे इश्क़ की बॉलिंग ने, उसके दिल का विकेट गिरा दिया…
पर तकदीर तो देखो, उसका बाप अम्पायर था,
मेरी बॉल को “नो बॉल” देकर, “फ्री हिट” बना दिया।
जो कहती थी तुझे दिल
में लॉक कर दिया,
आज उसी ने व्हाट्सएप पे
ब्लॉक कर दिया।
मेरी प्रेम कहानी का भी क्या Ending था,
मेरी प्रेम कहानी का भी क्या Ending था,
मैने प्रपोज किया था जिस Sms से,
कमबख्त वो उसकी शादी तक Pending था।
अर्ज़ किया है…
ना बुलाने पर आएगी,
ना ही मनाने पर आएगी,
ये नीद है जनाब…
जब पढ़ने बैठो, तब ही आएगी।

गर्लफ्रेंड को अपनी पलकों पर बैठा लो,
देकर खुशी उसके सारे गम चुरा लो,
प्यार करो उसकी सहेली के सामने इतना कि
उसकी सहेली भी कहे जानू मुझे भी फसा लो।
हमने उनकी तस्वीर अपने मन,
मंदिर में सजा ली,
उनकी याद अपने दिल में बसा ली,
लेकिन जब उन्होंने हमें कोई तवज्जो ना दी,
तो हमनें भी उनकी छोटी बहन फंसा ली।
दो हफ्तों से ज्यादा खाँसी हो
तो TB बन जाती है,
और समय पर गर्लफ्रेंड न बदलो
तो बीवी बन जाती है।
सफर लंबा है दोस्त बनाते रहिए,
दिल मिले ना मिले हाथ बढ़ाते रहिए,
ताजमहल न बनाइए महंगा पड़ेगा,
मगर हर तरफ मुमताज़ बनाते रहिए।
चली जाती है ब्यूटी पार्लर में यूं,
उनका मकसद है मिसाल-ऐ-हूर हो जाना,
अब कौन समझाए इन लड़कियों को,
मुमकिन नहीं किसमिस का फिर से अंगूर हो जाना।
Funny Shayari In Hindi For Girls
आज तुमपे आंसुओं की बरसात होगी,
फिर वही कड़कती रात होगी,
SMS न कर के तूने दिल दुखाया है मेरा,
जा तेरे बदन में खुजली सारी रात होगी।
मेरे प्यार को बेवफाई का इनाम दे गई,
मेरे दिल को अपनी यादों का पैगाम दे गई,
मैंने कहा मेरे दिल में दर्द है तेरे बिना,
तो वो जाते-जाते “झंडूबाम” दे गई।
दिल के दर्द को जुबां पे लाते नही,
हम अपनी आंखों से आसूं बहाते नही,
ज़ख्म चाहे कितने ही गहरे क्यों ना हो,
हम डेटॉल के सिवाय कुछ और लगाते नही।
मेरे दोस्त तुम भी लिखा करो शायरी,
तुम्हारा भी मेरी तरह नाम हो जायेगा,
जब तुम पर भी पड़ेंगे अंडे और टमाटर,
तो शाम की सब्जी का इंतजाम हो जायेगा।
प्यार कभी ना करो परदेशी से,
रोते रोते नैना थक जायेंगे,
प्यार करो पड़ोसी से,
खिड़की से भी दर्शन हो जायेंगे।
तू निकले तो ठीक लगे,
तेरा बाप निकले तो मुझे बीक लगे,
और जब आए पोलिसवाले की जीप,
मेरे स्कूटर की किक लगे!
मेरी कब्र पे मत गुलाब लेके आना
ना ही हाथों में चिराग लेके आना
प्यासा हू मैं बरसो से राणा जी
बोतल Mountain Dew की और एक ग्लास लेके आना.
चाँद से रोशनी ज्यादा और सितारों से कम निकले;
वाह-वाह!
चाँद से रोशनी ज्यादा और सितारों से कम निकले;
जब भी मैं तुझे देखूं मेरी हंसी एक दम निकले
रंगों से भरी शाम हो आपकी;
चाँद सितारों से ज्यादा शान हो आपकी;
इस ज़िन्दगी में बस एक ही आरजू है हमारी;
कि बंदर से ऊँची छलांग हो आपकी
मोहब्बत करने वालों को इनकार अच्छा नहीं लगता;
इस दुनिया के बाशिंदों को इकरार अच्छा नहीं लगता;
जब तक लड़का भगा नहीं ले जाए लड़की को;
तब तक लोगों को प्यार सच्चा नहीं लगता
अपनी तो मोहब्बत की इतनी कहानी है,
टूटी हुई कश्ती और तैरता हुआ पानी है,
एक फूल किताब में दम तोड़ चुका है,
मगर कुछ याद नहीं आता यह किसकी निशानी है
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मैंने प्रोपोज़ किआ SMS से,
कमबख्त वह उसकी शादी तक पेंडिंग था।
उसने हाथों पर मेहंदी लगा रखी थी,
हमने भी अपनी बारात सजा रखी थी,
क्यूंकि हमें मालूम था वो बेवफा निकलेगी,
इसलिए हमने भी उसकी सहेली पटा रखी थी..!!
हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी,
कि हर ख्वाहिश पे Rum निकले;
जी भर के कभी ना पी पाया,
क्योंकि जेब में पैसे कम निकले
चांद ने चांदनी मांगी,
सितारों ने रौशनी मांगी!
रब ने जब हमसे हमारी चाहत पूछी,
हमने कभी श्रीदेवी कभी माधुरी मांगी
वह बेवफा है तो क्या हुआ मत बुरा कहो उसको,
तुम मुझसे सेट हो जाओ दफा करो उसको।
ACP ने लाश से पूछा “खून किसने किया बताओ”
ACP ने लाश से पूछा “खून किसने किया बताओ”
लाश ने कहा ‘मेलोडी खाओ खुद जान जाओ’
तन्हाई में सताती है उसकी याद ऐसे,
चले आते हैं आँखों में आंसू जैसे;
मेरा हुक्म है ये तुम्हे दया कि पता लगाओ
मुन्नी बदनाम हुई तो हुई कैसे
अरे हमें तो अपनों ने लूटा,
गैरों में कहाँ दम था.
मेरी हड्डी वहाँ टूटी,
जहाँ हॉस्पिटल बन्द था

अपने दर्द को छुपाना सीख लिया,
हर बात पर मुस्कुराना सीख लिया,
बस यह दो लाईन बोलकर,
सुंदर लड़कियों को पटाना सीख लिया।
चाँदनी चौक का नज़ारा ना होता,
India Gate का सितारा ना होता,
आज कल की लड़किया fashion ना करती,
तो हर गली का लड़का आवारा ना होता.
धोखा मिला जब प्यार में;
ज़िंदगी में उदासी छा गयी;
सोचा था छोड़ दें इस राह को;
कम्बख़त मोहल्ले में दूसरी आ गयी!
मजनू को लैला का SMS नही आया..
मजनू ने 3 दिन से खाना नहीं खाया..
मजनू मरने वाला था लैला के प्यार में
और लैला बेती थी SMS FREE होने के इंतेज़ार में..
दिल के अरमान आँसुओ मे बह गये,
हम गली मे थे और गली मे ही रह गये,
अपनी तो किस्मत ही खराब थी की लाइट चली गई
जो बात उसे कहनी थी वो उसकी मम्मी से कह गये….
जिंदगी में हमेशा मुस्कुराते रहो,
जो दर्द मिले हैं उनपे IODEX लगाते रहो।
अर्ज किया है…
मुस्कुराना तो हर खूबसूरत
लड़की की एक अदा है, और
मेरे भाई जो उसे प्यार समझे
वो सबसे बड़ा गधा है।
हसीना से मिले नजरें तो अट्रैक्शन भी हो सकता है,
चढ़े फीवर मोहब्बत का तो एक्शन भी हो सकता है,
हसीनो को मुसीबत समझ कर तुम दूर ही रहना,
ये अंग्रेज़ी दवाएं हैं रिएक्शन भी हो सकता है।
होठों को छुआ उसने तो, एहसास अब तक है;
आंखे नम हुई तो सांसो में आग अब तक है;
वक़्त गुजर गया, पर उसकी याद नही गई;
क्या कहूं, हरी मिर्च का स्वाद अब तक है
अर्ज किया है…
जब तू होती थी मेरी जिंदगी में
तो तेरे मेरे इश्क के चर्चे बहुत थे
अच्छा हुआ जिंदगी से चली गई तू
क्योंकि तेरे खर्चे ही बहुत थे…
अर्ज किया है…
जब तू होती थी मेरी जिंदगी में
तो तेरे मेरे इश्क के चर्चे बहुत थे
अच्छा हुआ जिंदगी से चली गई तू
क्योंकि तेरे खर्चे ही बहुत थे…
चली जाती है आये दिन वो बियुटी पार्लोर में यूं;
उनका मकसद है, मिशाल-ए-हूर हो जाना;
मगर ये बात किसी भी बेगम की समझ में क्यों नहीं आती;
कि मुमकिन नहीं किशमिश का फिर से अंगूर हो जाना
इतने कमज़ोर हुए तेरी जुदाई में;
जर्रा गौर फर्रमाँइए:
इतने कमज़ोर हुए तेरी जुदाई में;
कि चींटी भी अब खींच ले जाती है चारपाई से
अर्ज़ किया है:
उसको आना होगा तो खुद ही चली आयेगी;
अरे वाह-वाह;
उसको आना होगा तो खुद ही चली आयेगी;
यूं बैठकर शौचालय में जोर लगाने से क्या फायदा
मीठी-मीठी यादों को पलकों पे सजा लेना;
साथ गुज़रे लम्हों को दिल में बसा लेना;
मैं तो बरसों का प्यासा हूँ, फराज़;
बिजली आ जाये तो याद से मोटर चला देना
कभी हौसला भी आजमा लेना चाहिए;
बुरे वक़्त में मुस्कुरा लेना चाहिए;
अगर सांतवे दिन भी खुजली ना मिटे तो;
आठवें दिन नहा लेना चाहिए
ये मामला भी कैसा अजीब है;
तू दूर होकर भी मेरे करीब है;
ख्वाहिश मिटा तू अपने दिल से उसे पाने की;
क्योंकि जो लड़का तुझे पसंद है वो खानदानी गरीब है
उसके प्यार में उम्र भर इंतज़ार किया;
उसके प्यार में उम्र भर इंतज़ार किया;
और उस इंतज़ार में जाने कितनों से प्यार किया
जब कोई ज़िन्दगी में बहुत ख़ास बन जाए;
उसके बारे में सोचना ही उसका एहसास बन जाए;
तो मांग लेना खुदा से उसे जिंदगी भर के लिए;
इससे पहले की उसकी माँ किसी और की सास बन जाए
हसीनों के चेहरे पर हर लम्हा हर वक्त हंसी होती है;
हसीनों के चेहरे पर हर लम्हा हर वक्त हंसी होती है;
कमबख्त हमारा दिल भी ऐसी ही हसीना पर आता है;
जो पहले ही किसी कमबख्त से फंसी होती है
ए खुदा ग़म न देना मेरे दोस्त को
चाहे मुझे ग़मों का संसार दे -दे;
घूमें नयी साइकिल पर यार मेरा;
मुझे चाहे पुरानी मर्सिडीज़ कार दे दे
तुम्हारा साया बन कर ता उम्र तुम्हारा साथ निभायेंगे;
हर एक कदम तुम्हारी राहों को फूलों से सजायेंगे;
अगर मौत ने जुदा कर भी दिया ए दोस्त हमें तुमसे;
तो तुम्हारी खिड़की के सामने वाले पेड़ पर;
प्रेत बन कर उलटे लटक जायेंगे
हम भी जान-ए-मन तेरे लिए ताजमहल बनायेंगे;
अर्ज़ किया है;
हम भी जान-ए-मन तेरे लिए ताजमहल बनायेंगे;
एक कप सुबह पिलायेंगे और एक कप शाम को पिलायेंगे
फ़िज़ाओं के बदलने का इंतजार मत कर
आँधियों के रुकने का इंतजार मत कर;
पकड़ किसी को और फरार हो जा;
पापा की पसंद का इंतजार मत कर
लिखो पैगाम कुछ ऐसा,
कलम भी रोने को मजबूर हो जाए!
हर लफ्ज में दर्द इतना भरो,
एक्ज़ामिनर पास करने को मजबूर हो जाए
जिसने ना की शादी सोच समझ के,
उसने अपना जीवन बिगाड़ लिया!
और जिसने की सोच समझ के शादी,
उसने भी क्या पहाड़ उखाड़ लिया
गलत नजर से देखोगे,
तो हर तरफ खराबी नजर आएगी!
सही नजर से देखोगे,
तो हर सुंदर लड़की तुम्हें भाभी नजर आएगी
लड़कियों के तेवर लड़कियों के नखरे,
गुलाबी होंठ बाल बिखरे!
इन्हीं की मेहरबानियों से हम खा,
रहे हैं दर बदर की ठोकरें
तुम्हारे सामने है इतने आयटम्स,
कभी हमें भी पिक करो!
हमारे प्यार के आइकन पे,
कभी तो तुम डबल क्लिक करो

हर रास्ते का मुकाम नहीं होता,
हर रिश्ते का नाम नहीं होता!
खोजा है आपको दिल की रोशनी से,
वैसे एलीअंस को पकड़ना आसान नहीं होता
हम अपने दोस्तों को,
याद ना करने की बुरी सजा देते हैं!
अब जूतों से मारना छोड़ दिया है,
बस अपने मोजे सुंघा देते हैं
ऐसी हो दोस्ती हमारी
कि तू हर राह हर डगर में मिले!
मर भी जाऊं अगर, तो तू दोस्ती की खातिर,
पास वाली कबर में मिले
हम हैं राही प्यार के,
हमसे कुछ ना बोलिए!
हमको जहां खटिया मिली,
हम वहीं पे सो लिए
शराब बनी तो मैखाने बने,
हुस्न बना तो दीवाने बने!
कुछ तो बात है आप में,
यूं ही नहीं पागलखाने बने
लोग इश्क करते हैं, बड़े शोर के साथ
हमने भी किया, बड़े जोर के साथ
मगर अब करेंगे, थोडा़ गौर के साथ
क्योंकि कल उसको देखा,
किसी ओर के साथ!
हादसे इंसान के संग मसखरी करने लगे
लफ्ज कागज पर उतर जादूगरी करने लगे
कामयाबी जिसने पाई उनके घर बस गए
जिनके दिल टूटे वो आशिक शायरी करने लगे
मोहब्बत के अंजाम से डर रहे हैं
निगाहों में अपनी लहू भर रहे हैं
मेरी प्रेमिका ले उड़ा और कोई
इक हम हैं कि बस शायरी कर रहे हैं!
दुरख्त के पैमानें पर चिल्मन-ए-हुस्न का फ़ुरकत से शरमाना,
दुरख्त के पैमानें पर चिल्मन-ए-हुस्न का फ़ुरकत से शरमाना,
ये ‘लाईन’ समझ में आये तो मुझे ज़रूर बताना
Funny Shayari In Hindi For Girlfriend
उम्र की राह में जज्बात बदल जाते है
वक़्त की आंधी में हालात बदल जाते है
सोचता हूं काम कर-कर के रिकॉर्ड तोड़ दूं
कमबख्त सैलेरी देख के ख्यालात बदल जाते हैं.
मेरी सांसो में जो समाया बहुत लगता है;
वही शख्स मुझे पराया भी बहुत लगता है;
उनसे मिलने की तमन्ना तो बहुत है मगर;
आने-जाने में किराया ही बहुत लगता है।
मोहब्बत के चर्चे बहुत हैं यारों,
हुस्न के पर्चे बहुत है यारों,
मोहब्बत करने से पहले सोच लेना,
क्योंकि इसमें खर्चे बहुत है यारों
दिल जल रहा है किस्मत आजमा रहा हूं,
दिल जल रहा है किस्मत आजमा रहा हूं,
खूब घुमाया उस बेवफा को बाइक पर
इसीलिए आज रिक्शा चला रहा हूं
दिल दिया था जिसको दीवानी समझ कर
खा गयी वो ब्रियानी समझ कर
एक कतरा भी ना छोड़ा खून का
पी गयी उसको भी निम्बू पानी समझ कर
दुनिया को भूल कर सपनो मे खो जाओ,
किसी को अपना बनालो या किसी के हो जाओ,
अगर कुछ नही भी कर सकते हो तो,
कोई बात नही चादर तकिया लो और सो जाओ
उनकी गली से गुज़रे…अजीब इत्तेफ़ाक था…
उनकी गली से गुज़रे…अजीब इत्तेफ़ाक था…
उन्होंने फूल फेंका…गमला भी साथ था
मसेंजर💬 पर बात कर के उनसे हमारी नींद💤 उडी.
सामने मिली तो वजन था 75 और नाम था पंखुड़ी.
उसने कहा मेरे प्यार में फना हो जाओ
मैंने भी कह दिया यहां से दफा हो जाओ
किसी का हाथ थाम के छोड़ना नहीं,
वादा किसी से कर के तोड़ना नहीं,
कोई अगर तोड़ दे दिल आपका तो,
बिना हाथ पैर तोड़े उसे छोड़ना नहीं।
मोहब्बत के हर रास्ते में दर्द ही दर्द मिलेगा…
मैं सोच रहा हु उस रास्ते पर मेडिकल खोल लू..मस्त चलेगा…
जिन्दगी ने जिन्दगी भर ग़म दिए,
लड़कियों ने जितने नंबर दिए, सब के सब बंद दिए..
इश्क को सर का दर्द कहने वाले सुन,
हमने तो ये दर्द अपने सर ले लिया,
हमारी निगाहों से बचकर वो कहाँ जायेंगे,
हमने उनके मोहल्ले में ही घर ले लिया।
ये कह कर उन्होंने हमसे रिस्ता तोड़ दिया फ़राज़,
के मूंगफली में दाना नहीं और हम तुम्हारे नाना नहीं।
जवानी के दिन चमकीले हो गए
हुस्न के तेवर नुकीले हो गये
हम इजहार करने में रह गये
उधर उनके हाथ पीले हो गये
इन अश्कों की आंखों से जुदाई कर देना,
अपने दिल से सारे गमो की जुदाई कर देना,
अगर फिर भी दिल न लगे जाने वफ़ा,
तो आकर मेरे घर की सफाई कर देना।
मेरे यार कहतें है तूने लड़की पटा के कमाल कर दिया,
लेकिन यारों कैसे सुनाऊ अपने प्यार की दास्तान,
उसके बाप ने मार मार के पिछबाड़ा लाल कर दिया।
सफ़र लम्बा है दोस्त बनाते रहिये,
दिल मिले ना मिले हाथ बढ़ाते रहिये,
ताजमहल न बनाईये महंगा पड़ेगा,
मगर हर तरफ मुमताज़ बनाते रहिये।
मोहब्बत के खर्चो की बड़ी लंबी कहानी है,
कभी फिल्म दिखानी है तो कभी शोपिंग करानी है,
मास्टर रोज कहता है कहाँ है फीस के पैसे?
उसे समझाऊं मैं कैसे की मुझे छोरी पटानी है!!
ना वक्त इतना हैं कि सिलेबस पूरा किया जाए;
ना तरकीब कोई की एग्जाम पास किया जाए;
ना जाने कौन सा दर्द दिया है इस पढ़ाई ने;
ना रोया जाय और ना सोया जाए।
खिडकी से देखा तो रस्ते पे कोई नही था
खिडकी से देखा तो रस्ते पे कोई नही था
वाह वाह
फिर रस्ते पे जाके देखा तो खिडकी मै कोई नही था
वो दोस्तो इस काम में भी मस्त लग गए,
जब भी मिठाई खाई उनको दस्त लग गए…!
मैं पर्दा उठा रहा हु आज इस राज से,
वो सेट होने जा रहे है एक सट्टे बाज से…!
उनसे दवाई टाइम पर भी पी नही गई,
खुजा खुजा के मर गए खुजली नही गई…!
रात चकुंदर खाए थे बेहिसाब,
शुभा उठे तो हो गया पेट खराब,
बोतल उठाई और जंगल की तरफ भग गए,
फूलो के ऊपर ही जुलाब लग गए,
सासरो के खेत में लाल गुलाब लग गए…!
हम गरीब लोग है साहेब,
हमे प्यार नही I phone दिलवा दो…!
बोहोत खामोश रहने लगा था मैं,
वो आया और मुझे मदहोश कर दिया,
ना जाने क्या मिलाया उनसे मेरे पानी में,
मुझे दो तीन दिन के लिए बेहोश कर दिया…!
मैं गरीब हु साहेब कोई ऐसी ढूंढ रहा हु,
जो सिर्फ एक कुरकुरे में पट जाए…!
काम मोहब्बत में बस यही होता है,
एक इंतजार करता है और दूसरा आराम से सोता है…!
मिट्टी का तेल पीने वाले आशिक,
अब पेट्रोल का दाम सुनकर अपना विचार बदल लेते है…!
बड़ी से बड़ी खुजली का इलाज है,
पर कुरकुरी लड़की के नखरों का नही…!
मुझे ये लगा वो मेरा हमदर्द हो रहा है,
क्या खबर थी उसके पेट में दर्द हो रहा है…!
मैने कहा इसे मत पियो ये मक्खी गिरा जूस है,
मगर क्या करू यारो,
मेरा प्यार मुझसे भी ज्यादा कंजूस है…!
तुझे लेकर चलूंगा एक रोज समुंदर के तट पर,
और वही बैठा दूंगा लाल चिटियो के भट पर…!

वक्त की चक्की में पिसा हुआ हु,
मैं आधे से ज्यादा घिसा हुआ हु…!
लोग मोबाइल के पीछे ऐसे पड़े है,
जैसे बीवी के पीछे सास पड़ी हो…!
मुझे तजुर्बा है साहब,
इश्क में बर्बाद ही नहीं इंसान भिकारी भी हो सकता है…
भरोसा नहीं करता मैं किसी पर,
क्योंकि भरोसे से साथ साथ मेरा शरीर भी बोहोत तोड़ा है लोगो ने…!
काले नही है जनाब,
धूप में काम करना पड़ता है इसलिए कलर डाउन हो गया…!
ज्यादा पैसे तो नही है मेरे पास,
लेकिन जो भी हैं तुमपर उड़ा दूंगा…!
लोग तो बस अकेले होते हैं,
मैं तो भयंकर सिंगल हु…!
उल्टे तेरे सवाल का सीधा जवाब है,
ना तू मेरी हसरत है ना तू मेरा ख्वाब है…!
मैं किस्से कहू अपनी बर्बादी का फसाना,
मेरा पूरा फ्रेंड सर्कल बेरोजगार है…!
कितने मासूम होते है वो लोग,
जो बिना वजह हस्ते रहते है…!
तुम किस मिट्टी के बने हो साहब,
हर किसी के लिए उलझन पैदा करते हो…!
उसे समझना ही मुश्किल नहीं है,
बल्कि कुछ समझना भी कठिन है…!
मेरा चेहरा ही नही,
मैं भी बोहोत क्यूट हु,
ये और बात है के तुम्हे लुक्खे पसंद है…!
मैं आज भी उस सक्स को ढूंढ रहा हु,
जिसमे मुझसे कहा था के 12th के बाद सरकारी नोकरी मिल जायेगी…!
जब साथ थी तो जान बुलाती थी,
शादी हुई और भाई बताती है,
इंसाफ कोन करेगा…!
बोहोत पीटने का मन है उस सक्स को,
जो शादी के दिन मुझे सदा खुश रहने का आशीर्वाद देकर गया था…!
पागल नही हैं हम साहेब,
बस थोड़े से दीवाने है…!
कोई मजबूरी नही थी उसकी,
जान बुझ कर बर्बाद किया है मुझे…!
बोहोत लोग बरबाद हो चुके हैं मोहब्बत में,
आप पहले नही हो जिसे ये इनाम मिला है…!
खुद को इतना मजबूत बना लिया है मैने,
कोई जलील भी करे तो फर्क नही पड़ता…!
क्या जिंदगी है साहब,
लोग पीज़ा बर्गर खा रहे है ,
और हम पान मसाला…!
सुन मोहब्बत करना अच्छा है,
अपनी उम्र देख तू अभी बच्चा है…!
चिलम जैसा मुंह है उसका,
हुक्के जैसी टांग,
कोन करेगा उससे शादी,
कोन भरेगा मांग…!
जो लोग उसपर महरबान होते थे,
फिर कई दिन तक परेशान होते। थे…!
कोई भी चैलेंज ऐसे ही मत लिया करो,
तुम्हारी खुद की हालत खराब हो सकती है उसे पूरा करने में…!
उससे जो हमे प्यार बे हिसाब था,
खुदा की कसम बड़ा ही खराब था…!
मेरा उससे मिलने का प्लान बदल गया,
जिसमे नंबर था उसका वही फोन जल गया…!
हम पहले ऐसे नही थे साहब,
बस प्यार में पड़कर हालत खस्ता हो गई…!
वो कहकर गया था के कामियाब होकर लोटेगा,
ना वो कामियाब हुआ और ना ही कभी लोट कर आया…!
अक्सर शुभा का भूला शाम को लोट कर आ जाता है,
यह कैसा भुला है जो दोपहर को आया और शाम को फिर चल दिया…!
उसकी अदाओं में ऐसा जादू है,
जैसा लंगूर की पूछ में होता है…!
ठोकरे खा खाकर संभल जायेंगे साहब,
ये कहने वालो को मुझसे मिलवा देना…!
पैसे की कोई कमी नही है,
ये कहने वालो को सट्टे बाजो से मिलाओ…!
ज्यादा मिर्च मत खाया कर दोस्त,
दस्त बिना न्योता दीए लग जाते है…
खुद को हीरो समझने वाले,
मैं विलन ही ठीक…!
घर से कमाने गए थे बड़े जोश में,
खाली हाथ लोट आए आकर होश में…!

किसी को सबक सिखाने का फॉर्मूला
उसे इतनी खुशी दो के वो गम को तरसे,
और फिर इतना गम दो के वो मरहम को तरसे…!
मेरे सामने आकर हसने वाले,
चोरी चोरी दिल में बसने वाले,
कितनी सस्ती मोहब्बत ही तेरी,
एक android फोन को तरसे वाले…!
.बोहोत मजाक करते हो तुम,
चलो मोहब्बत का एक ट्रेलर देखते है…!
सब कुछ ऑनलाइन बिक रहा है दोस्त,
सोच रहा हु अपना गम बेच दू…!
हुजूर की किस्मत देखिए साहब,
जो भी खाया मुफ्त में खाया,
और जो भी पाया वो किसी और का था…!
बोहोत बुरी नोकरी है मेरी साहब,
लोगो को एडवाइस देता हु…!
हम तुझे गले जरूर मिलते दोस्त,
अगर तुझे बात बात पर चिड़ने की खाज नही होती…!
उनके आने में और जाने में,
केवल दो हफ्ते लगे,
और लोगो को लगता है मैं पुराना आशिक हु…!
कुछ लोग इतने हरामखोर भी होते है,
उन्हे पैसे दो तो ब्लॉक मार देते है…!
हमने मिलने की हसरत तुम्हारी,
बस हसरत रह जायेगी,
क्योंकि अब हम खुद से भी नही मिलते…!
खुश तो मैं भी बोहोत होता दोस्त,
अगर तू कहता के मैं तेरे 500 रूपे लोटा रहा हु…!
छोड़ दे ये छुप छुपकर नशे करने,
सब जानते है तुझे कौनसी लत है…!
मैं जितने के लिए खेल रहा था,
उसने मुझे गेम से ही एलिमिनेट कर दिया…!
ये दुनिया बड़ी कमीनी है दोस्त,
प्यार से बात करो तो बेवकूफ समांझती है,
और अकड़ में बोलो तो इसको कोई नही दबा सकता….!
रात को चुकंदर खाए थे बेहिसाब, सुबह उठे तो हो गया पेट खराब
कहते हैं कि उतना ही खाओ जितना आपका पेट पचा पाए।
नहीं आता मुझपर प्यार, अक्ल से पैदल हो क्या, हर बात पर मुंह बनाती हो छोटी बच्ची हो
कई बार रिश्तों में ढेर सारा प्यार दिखाने के बाद सामने वाले को समझ नहीं आता है।
मिल्क को कहते हैं दूध, कर्ड को कहते है दही मेरे सिवा तुम्हारे दिल में कोई और तो नहीं
जनाब, देख लीजिएगा कि जिसके पीछे आप घूमे जा रहे हैं कहीं वह किसी और को तो नहीं चाह रहा।
तेरे जाने के बाद से हो गई है बुरी हालत, भूख भी नहीं लगती खाने के बाद
कई बार प्रेमी ये दिखाते हैं कि लड़ाई के बाद वह खाना-पीना छोड़ देते हैं। लेकिन, कुछ ऐसे होते हैं जो फुल लड़ाई के बाद भी खा-पी रहे होते हैं।
तूने ली अंगड़ाई निकली मेरी जान, बता नहाने में तेरा क्यों निकलता है दम
कुछ लोगों को नहाना बिल्कुल पसंद नहीं होता है।
खुशियों में खा लो मिठाई, गम में चुपचाप ले लो दवाईं
सुख-दुख तो जिंदगी के साथी है। इसलिए हमेशा इनके साथ खुद को लेकर चलें।
ताजमहल ना बना पाओ तो कोई नहीं, मगर मुमताज हर जगह बनाते रहना
लड़के बड़े दिल फेक होते हैं। वह हमेशा किसी ना किसी पर ट्राई करते रहते हैं।
ये कहकर उसने तोड़ दिया मेरा दिल, मूंगफली में दाना नहीं और हम तुम्हारे बाबू-शोना नहीं
कई बार तो ब्रेकअप की वजह से सुन हम ही हैरान हो जाते हैं।
मैंने तुझे समझा कमाल समझकर, तेरे बाप ने पीट दिया पगली मुझे तबला समझकर
बेटी के बॉयफ्रेंड और उसके बाप के बीच रिश्ता काफी खट्टा-मिट्ठा होता है।
मेरी हंसी का हिसाब कौन करेगा, रखना मेरे दोस्तों को सलामत प्रभु, वरना मेरी शादी में डांस कौन करेगा
कुछ दोस्त ऐसे होते हैं जिनके बिना जिंदगी बिल्कुल अधूरी होती है।
जब ना हो शादी, यारों तब तक बनाते रहो नई बंदी
कई लोग ऐसे हैं जिन्हें पार्टनर मिलने में बहुत वक्त लगता है। लेकिन, वह अपनी कोशिश को जारी रखते हैं।
ना किसी के ग़म में रोते हैं,
और ना किसी की याद में खोते हैं,
हम तो सिंगल लोग हैं जनाब,
1.5 GB खतम करके ही सोते हैं।
ना किसी की क़सम ना किसी का वास्ता,
गोली मारो मोहब्बत को चलो करते हैं नाश्ता।
आप कहें तो क़ायनात की सारी खुशियाँ आप की तरफ मोड़ दूँ,
आप कहें तो चाँद सूरज को भी तोड़ लूँ,
इतना बस है मेरी जान या दो तीन झूठ और बोल दूँ।
दिल है अच्छा और दिमाग है कच्चा,
तुम्हारा मैसेज नहीं आ रहा क्या बात है बच्चा।
ज़िन्दगी वही जीते हैं…
ज़िन्दगी वही जीते हैं,
जो 45 डिग्री में भी चाय पीते हैं।
आएँगे हम ऑनलाइन चाहे देर क्यों ना हो जाए,
भेजेंगे तुमको फालतू की रील्स चाहे जेल क्यों ना हो जाए।
मेरी मोहब्बतों का कुछ तो ख्याल कर,
मैं उदास हूँ मुझे वीडिओ कॉल कर।
तुम्हारी याद दिल से जाने नहीं देंगे ,
तुम्हारे जैसा दोस्त खोने भी नहीं देंगे।
रोज़ शराफत से SMS किया करो ,
एक कान के नीचे देंगे और रोने भी नहीं देंगे।
ज़ोर से चली हवा और उड़ गए आप,
रुक गयी हवा और गिर गए आप।
बहार आने से पहले फ़िज़ा आ गयी ,
और फूल खिलने से पहले बकरी खा गयी।
इतना मुझे SMS करते हो ,
पैसे नहीं लगते तुम्हारे
या मुझपे मरते हो।
सबको खुश रखना जिंदा मेंढको को
तराजू में तोलने जैसा मुश्किल काम है
एक को बैठाओ तो दूसरा कूद कर भाग जाता है
खुश रहा करो उनके लिए जो तुम्हें
खुश नहीं देखना चाहते
जब तिरछी नजरों से उन्होंने हमको देखा
तो हम मदहोश हो गए
जब पता लगा उनकी नजर ही तिरछी है तो
हम बेहोश हो गए
आज का ज्ञान
अगर आप चाहते हैं कि सब लोग आपको हमेशा अच्छा कहें
तो अपना नाम ही “अच्छा” रख लें, दूसरा कोई रास्ता नहीं है
पहले लोग नाराज होते थे तो घर आना बंद कर देते थे
अब नाराज होते हैं तो ऑनलाइन आना बंद कर देते हैं
हरकत वही सोच नहीं
सुन बहाने ज़रा कम बनाया कर
ऐ दोस्त किये वादे निभाया कर
और मैं नहीं मेरी माँ कहती है ये
अबे तू तीज-त्योहारों पे तो नहाया कर
मेरे पास भी 1 Lembo होनी चाहिए,
Team में मुझे धोनी चाहिए,
बंदर सी शकल और गधे सी अकल
और कहता है मुझे Sunny Leone चाहिए
तुझे दोस्त कहूँ या कुरकुरा,
तू टेढ़ा है पर साले मेरा है !!

तू टिक टोक की रानी मैं फेसबुक का राजा
मिलना है तो फेसबुक पे आजा
तुझे ऊपर वाले ने बनाया क्यों होगा
बनाकर ज़मीन पर लाया क्यों होगा
अब तक सोच रहा हूँ मैं ये
तुझे मेरा दोस्त बनाया क्यों होगा !!
जिसको शुगर है कृपया वो लोग सब्र का करें
क्युकी सब्र का फल मीठा होता है
माफ़ करो परमेश्वर ये भारी भूल हमारी है
शादी कर ली जिससे हमने वो तो निर्धन नारी है
अगर जल्दबाजी में शादी करके जीवन बिगाड़ लोगे
सोच समझ कर करोगे तो कौन सा तीर मार लोगे
दिल में बहुत दर्द है डॉक्टर के पास गया
डॉक्टर ने गर्लफ्रेंड की कमी बताई
शादी के पहले मां ने बेटी को सलाह दी-
बेटी ध्यान रखना कि यदि पति पहली बार रूठे तो रब रूठे,
दूसरी बार रूठे तो दिल टूटे,
तीसरी बार रूठे तो जग छूटे,
और अगर बार-बार ही रूठता ही रहे तो..
निकाल डंडा मार साले को, जब तक डंडा न टूटे..!
मैं आजकल सबसे प्यार से बात करता हु,
लेकिन फिर भी जिंदगी में कोई बदलाव नहीं आ रहा…!
कुछ ऐसे भी दोस्त है मेरी जिंदगी में,
जो उधर मांगते है,
मैं खुद भिकारी हु ये बात उन्हे कैसे समझाऊं…!
ये मैने ही कहा था तुम ब्यूटी क्वीन लगती हो,
पर उसे वो पसंद आते है जो कहे की मशीन लगती हो…
बादशाहो की तरह जीता था मैं भी,
फिर एक राजकुमारी आई और मैं कर्मचारी बन गया…!
उनसे कभी भी मुलाकात नहीं हुई,
मुलाकात की छोड़ो आज तक बात नही हुई,
मैं वही आशिक हु जो हर किसी को दिल दे बैठ…!
वो हस्ती थी मेरे पागलपन पर,
और मैं इसे प्यार समझ बैठा…!
किसी रोज हम भी आयेंगे तेरे शहर में,
आजकल Ola ड्राइवर की नोकरी चल रही है…!
मेरा दुःख उससे कहीं ज्यादा बड़ा है,
वो जिन लोगो का काटकर गई थी,
मैं आज भी उन्ही से अपना कटवा रहा हु….!
कोई ऐसी बस्ती बताओ साहब,
जहा प्यार में धोखा खाने वालो को इंसाफ मिलता है….!
उसकी हसी का राज मैं आज तक समझ नही पाया,
वो मेरी बातो पर हस्ता था या मूझपर….!
मुकम्मल इश्क का यही मजा है,
मैले बर्तन धोना हर आशिक की सजा है….!
वह खुलकर हसे भी तो बेवकूफ लगता है,
जब इंसान अंदर से टूटा हुआ हो….!
हमें अपनो ने लूटा,
इतना लूटा इतना लूटा,
कि गैरों की बारी ही नहीं आयी।
तेरे चेहरे पर उदासी, आँखों में नमी है,
तेरे चेहरे पर उदासी, आँखों में नमी है,
टाटा नमक का इस्तेमाल करो,
क्योंकि तुम में आयोडीन की कमी है।
चाहती है वो हमसे ऐसी चाहत का वादा,
जैसे 5₹ वाला विम बार, घुले कम और चले ज़्यादा।
जब हम उनके घर गए…
कहने दिल से दिल लगा लो,
उनकी माँ ने खोला दरवाजा,
हम घबरा कर बोले..
आंटी बच्चों को पोलियो ड्राप पिलवा लो।
दोस्त रूठे तो रब रूठे,
फिर रूठे तो जग छूटे,
अगर फिर रूठे तो दिल टूटे,
और अगर फिर रूठे
तो निकाल लट्ठ मार साले को
जब तक लट्ठ न टूटे
दोस्तों हम उन्हें मुड़ मुड़कर देखते रहे,
और वो हमें मुड़-मुड़कर देखते रहे
वो हमें, हम उन्हें…
वो हमें, हम उन्हें…
क्योंकि परीक्षा में
न उन्हें कुछ आता था न हमे।
हो गए,
हुस्न के तेवर नुकीले हो गए,
हम इज़हार करने में रह गए,
उधर उनके हाथ पीले हो गए।
अर्ज किया है,
जिनके घर शीशे के होते हैं, वो तो
कहीं पर भी बैठ कर दाढ़ी बना लेते होंगे
अर्ज़ किया है –
आँखों में नमी थी,
और विटामिन की कमी थी।
वाह !! वाह !!
जिस से रात भर Chatting की वो ,
girlfriend की मम्मी थी .
फूलों को फूल पसंद है ,
दिलों को दिल पसंद है ,
शायर को शायरी पसंद है ,
किसी की पसंद से हमें क्या ,
हमको तो बस आपकी
गर्ल फ्रेंड पसंद हैं .
दूर से देखा तो संतरा था,
पास गया तो भी संतरा था,
छिल के देखा तो भी संतरा था,
खा के देखा तो भी संतरा था।
वाह! क्या संतरा था।
हसीनों से मिलें नज़रें अट्रैक्शन हो भी सकता है,
चढ़े फीवर मोहब्बत का तो एक्शन हो भी सकता है,
हसीनों को मुसीबत तुम समझ कर दूर ही रहना,
ये अंग्रेजी दवाएं हैं रिएक्शन हो भी सकता है..!!
भगवान से तो माँग लोगे उसको,
मगर उसके बाप से कैसे माँगोगे
स्कूल के रांझे घुमा रहे है
अपनी अपनी हीर
और हमारा दिल मांगे
सूर्यवंशम वाली खीर
मैने आज तक एक भी लड़की को भाव नही दिया,
ऐसा कहकर मैं सिंगल होने के दुःख को कम कर लेता हु…!
क्या आया ना जाने उस दिन मेरी खोपड़ी में,
आग लगा दी उस बेवफा की झोपड़ी में…!
उसने ये कहकर मुझसे रिश्ता तोड़ दिया,
चल तू तो गुटके खाता है,
और मैंने ये सोच कर गुटके खाने शुरू किए थे की उसका फेवरेट हीरो Ajay देवगन है…!

वो मुझसे कितना भी खफा रह ले मुझे इससे कोई फर्क नही पड़ता,
क्योंकि अब वो 2 बच्चो की मां बन चुकी है….!
अधूरे सपने और खामोश राते,
निशानी है बर्बाद होने से पहले की…!
मुझे वो पसंद है,
और उसे छपरी लड़के…!
हम किसी को अपना दुःख क्या सुनाए साहब,
हर किसी का मोहब्बत में यही हाल है….!
मैं वो हु जिसे लोग प्यार से देखते तो हैं,
मगर तरस साला कोई नही खाता…!
तुम कितना भी मुझे समझा लो,
मुझे ड्रीम 11 का चस्का है साहेब…!
मुझे सबके सामने आवारा मत कहा करो,
मैं ये सब तुमसे छुटकारा पाने के लिए कर रहा हु…!
अपनी आंखो से खुद बा खुद बरस रहा हु मै,
ना जाने किस लिए इतना तरस रहा हु मै…!
तेरे जाने के बाद हम कुछ भी दिल पर नही लेते,
सिवाय मोबाइल की बैटरी के…!
सुधर तो हम भी जाते दोस्त,
मगर सुधारने वाला ही अय्यास था…!
मैं खुद को ऐसी जगह छुपाना चाहता हु
तुम मुझे ढूंढने आओ तो ला पता हो जाओ
जो भी पतंग उड़ाई मैने वही कट गई,
ये कैसी मोहब्बत है जिसमे उम्र कट गई…!
जगह जगह से टूट कर बदन जुड़ा हुआ है,
ये कोन है जो जवानी में भी चूड़ा हुआ है…!
सारे के सारे ख्वाब टूट गए,
जबसे मेरे जनाब टूट…!
मत मिटाओ मेरी हस्ती,
जिंदगी नही है इतनी सस्ती,
मैं तो जंगल में घर बसा लूंगा,
भाड़ में जाये तेरी बस्ती…!
वो बस मुझसे खफा हुए थे,
और हमने उन्हे बेवफा कहकर बदनाम कर दिया,
ये बात जब उन्हें मालूम हुई,
बची कूची मोहब्बत का भी काम तमाम कर दिया…!
ये इश्क का खेल मैं नही खेल सकता,
क्योंकि मैं खिलाड़ी नही कबाड़ी हु…!
मैं उसपे दिलो जान से मरता था,
और वो पैसे पे मर गई…!
दिल पर नही लेते दोस्त,
दिल का क्या है टूटता रहता है,
साथ का क्या है छुटता रहता है…!